
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एनएच 325 पर अंधेर नगरी चौपट राजा सा बना नजरा
कई महीनो से बंद पड़ी रोड लाइटे, शिकायतों के बाद भी कुंभकर्णी नींद में सार्वजनिक निर्माण विभागआए दिन रात्रि के अंधेरे में बेकसूर लोग या बेसहारा पशु हो रहे हादसों के शिकार, गौ रक्षक फोर्स ने सोपा ज्ञापन
तखतगढ 16 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका से गुजरा सांडेराव से पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के सेफ्टी अधिकारियों की घोर लापरवाही या फिर अनदेखी के कारण पिछले लंबे समय से एनएच 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे की केबल फॉल्ट होने से सभी फालना रोड से लेकर जालौर रोड पावटा सर्कल तक सभी रोड लाइट बंद हालत में मात्र एक खिलौना बनकर कबाड़ बन चुकी है। लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि नेशनल हाईवे 325 निर्माण के दौरान पाली जालौर की सीमा पर बने ट्रक ले पर दोनों साइडों पर लगाई गई रोड लाइटे रखरखाव के अभाव में आज दिन तक नहीं जली जहा दोनों साइड में बनाए गए सुविधा केंद्र पर भी राहगीरों के लिए कोई सुविधा नहीं है। इन सुविधा केंद्र पर लगी पानी की टंकियां और दरवाजे भी गायब और अंदर भी गंदगी का आलम बना हुआ है।
ऐसे में अब मानसून की बरसात के दौरान संपूर्ण हाईवे पर अंधेर नगरी चौपट राजा का नजारा बनने से रात्रि के समय आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। की आए दिन बेकसूर लोग या फिर बेसहारा पशु हादसा का शिकार बनते जा रहे हैं। लेकिन कई मर्तबा समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित के जरिए विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया जाता है लेकिन फिर भी अधिकारियों के आंखों की जू तक नहीं हिल रही साथ ही एक हाईवे पर हर रोज एमएलए, एमपी, मंत्रियों से लेकर संबंधित अधिकारियों की गाडियां सरपट दौड़ती जा रही है। लेकिन रोड लाइटों की तरफ कोई सुघ लेने को तैयार नहीं है। तथा इसी नेशनल हाईवे 325 को निर्माण के 5 वर्ष से अधिक समय गुजारने के बाद अब जगह-जगह सीमेंटेड सड़क के बीच दरारें आने से मेंटेनेंस मांग रही है। डिवाइड रो के दोनों तरफ लगी लोहे की जालियां को जंग खा रहा है।
— गौ रक्षक फोर्स ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन, इस गंभीर समस्या को लेकर तखतगढ़ गौ रक्षक फोर्स सेवा समिति की टीम ने सुमेरपुर SDM कालूराम कुम्हार को बलाना शिविर में ज्ञापन सौंपा। टीम ने बताया कि हाईवे की लंबे समय से रोड लाइट बंद होने से अंधेरा रहने के कारण आए दिन मवेशी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जिससे वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं । और पशुओं की मौतें हो रही हैं। SDM सुमेरपुर ने टीम की पहल की सराहना करते हुए तुरंत टोल प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डैनी राठौड़, नरेंद्र सिंह पँवार कमलेश गिरी, राहुल भाटी, बलाना से , रविंद्र सिंह राठौड़, अरविंद मालवीय और भीमा राम, देवासी उपस्थित रहे।
