
PALI SIROHI ONLINE
1 से 27 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस
-जयपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
जोधपुर,15 जुलाई। दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली-काठूवास-कुंड स्टेशनों पर सुगम रेल संचालन हेतु दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत इंटरलॉकिंग करवाया जाएगा, जिसके कारण ट्रेन नंबर 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक आवागमन में कुल 27 ट्रिप बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन नंबर 14087, दिल्ली-जैसलमेर-रूणिचा एक्सप्रेस जो 1 से 27 अगस्त तक दिल्ली से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा की जगह परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर फुलेरा होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में यह खैरथल,अलवर,बांदीकुई, दौसा,गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 14088, जैसलमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रूणिचा एक्सप्रेस 1से 27 अगस्त तक जैसलमेर से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में ट्रेन जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा,बांदीकुई अलवर और खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उदयपुर नदी में बहे दो युवक,कई रास्ते बंद,बाली कांग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच सहित सैकड़ो लोगों की गाड़ियां प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाली सुरक्षित
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प


