
PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बाड़मेर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महिला रोडवेज बस में लेपटॉप बैग में 152 ग्राम एमडी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इन्फ्लुएंसर को बाड़मेर की महिला ने एमडी ड्रग्स गुजरात के ऊंझा में सप्लाई करनी थी।
आरोपी को एक ट्रिप पर 10 हजार रुपए मिलते थे। बैंग में मिले दो पैकेट दो जनों को सप्लाई करनी थी। सप्लायर चनणी माल देने के बाट किसको सालार्ट करनी है उसको बारे में नहींबताती थी। गुजरात पहुंचने पर उसके बारे में ठिकाना बताती थी।
फिलहाल चितलवाना पुलिस महिला से गहनता से पूछताछ कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर एक साल से कारोबार कर रही थी।
रोडवेज बस से जा रही थी गुजरात
चितलवाना एसएचओ बलदेवराम ने बताया- बाड़मेर पुलिस से रविवार को करीब ढाई बजे इनपुट मिला था कि एक बाड़मेर की महिला भंवरी नाम की है। जो जेसलमेर से अहमदाबाद गुजरात जाने वाली रोडवेज बस में आ रही है।
उसके एमडी या ड्रग्स हो सकती है। अगर तलाशी ली जाए तो मिल सकती है। सूचना के आधार पर हमने सिवाड़ा चौकी के सामने करीब 3 बजे नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान रोडवेज की बस आई। सूचना के आधार पर महिला को चेक किया।
भंवरी नाम की महिला के पास लेपटॉप बैग में उसमें दो पैकेट मिले। एक पैकेट 50 ग्राम का और दूसरा पैकेट 102 ग्राम स्मैक का था। कुल 152 ग्राम एमडी मिली। उसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि बाड़मेर में चनणी नाम की महिला है। उसने डिलीवरी की है। आगे गुजरात में सप्लाई करने वाली थी। महिला आरोपी भंवरी उर्फ भाविका बाड़मेर में महाबार की रहने वाली है।


