
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली में ‘होम बेस्ड केयर’ कार्यक्रम का शुभारंभ, राजस्थान में पहली बार हुई पहल
पाली,12 जुलाई 2025/पाली ज़िले में राष्ट्रीय पैलिएटिव केयर कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण और अभिनव पहल की शुरुआत की गई। पूरे राजस्थान में पहली बार गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों के लिए होम बेस्ड केयर (घर पर ही देखभाल) का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज पाली परिसर से किया गया है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर एक विशेष वाहन को रवाना किया ।
सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि इस वाहन से प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की टीम के साथ ऐसे मरीज़ों के घर जाकर उन्हें आवश्यक देखभाल और सहायता प्रदान करेगी जो गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में आकर इलाज लेने में असमर्थ है। राष्ट्रीय पालिवटिव केयर कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इसकी शुरुआत पाली जिले से की गई है। अन्य जिलों में भी शीघ्र यह सुविधा प्रारम्भ की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विकास मारवाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वेदान्त गर्ग, क्षय रोग अधिकारी डॉ. उजमा जबीन, पाली डेयरी के चेयरमैन प्रताप सिंह बींठिया, पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, मेडिकल कॉलेज पाली के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनूप सिंह गुर्जर और पीएसएम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल दुबे सहित कई गणमान्य नागरिकों के साथ डॉ. प्रियंका कुमावत, डॉ. भारतेश एवं मेडिकल कॉलेज के अनेक विद्यार्थी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


