
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को श्रद्धांजलि के लिए खिवांदी गांव में गांव में गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन शहीद हुए ऋषिराज की वीरता को अमर रखने के लिए गांववासियों और परिजनों ने सरकार से स्कूल और सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की मांग की है। ग्रामीण परबत सिंह राठौड़ ने बताया कि खिवांदी के स्कूल का नाम शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय रखा जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस वीर सपूत के बलिदान को याद रख सकें। खिवांदी से सुमेरपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जी मुख्य सड़क को भी शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा मार्ग के नाम से घोषित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं को भी देशसेवा की प्रेरणा मिलेगी। नगर पालिका सुमेरपुर क्षेत्र में किसी प्रमुख चौराहे पर शहीद ऋषिराज सिंह का स्टेच्यू लगाए जाने की भी मांग उठी है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मांग को लेकर जल्द ही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।


