
PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाणा की अनिशा हीरागर का एन एम एम एस राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा में चयन, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाना में कक्षा 9 वी में अध्ययनरत छात्रा अनिशा हीरागर पुत्री मदन लाल निवासी नाना का चयन हुआ है। बालिका ने स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाना के एन एम एम एस प्रभारी रमेश कुमार दईया के निर्देशन में इस परीक्षा की तैयारी की थी।
प्रभारी रमेश कुमार दईया ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रति वर्ष इस परीक्षा को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा आयोजित करवाया जाता है जिसमे संपूर्ण राज्य के कक्षा 8 वी में राजकीय विद्यालयों में अध्ययन रत विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते है। विद्यालय परिवार ने बालिका अनिशा हीरागर को सम्मानित कर इस उपलब्धि हेतु बधाई दी। इस बालिका ने अपने विद्यालय, माता पिता और अपने गांव का नाम रोशन किया है। इस योजना की विशेष बात यह है कि चयनित बालिका को प्रोत्साहन के रूप में 12000/रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से 4 वर्ष तक कुल 48,000/ रुपए छात्रवृति के रूप में प्रदान किए जायेंगे
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सखा राम मीणा,वसुंधरा राजे, प्रवीण सिंह चौहान, रमेश कुमार दईया,शंकर लाल मीणा, परबत सिंह महेचा,नरेश सोनी,जय सिंह, श्रवण सिंह,भंवर लाल समेत सभी स्टॉफ साथी उपस्थित रहे।


