
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के रेवदर के निकट वासाडा गांव में गुरुवार देर शाम एक युवक-युवती के शव तालाब में मिले। दोनों के शव कमर से एक दूसरे से बंधे थे। युवक वासाडा गांव का ही रहने वाला है, जबकि युवती गुजरात की है।
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, युवती की सगाई कहीं और हो चुकी थी। युवक के परिजनों ने इस मामले में युवती के घर वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दो दिन पहले मंडार थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी।
ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला
मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि वासाडा गांव के तालाब में गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे युवक-युवती के शव मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद युवक की पहचान विपुल कुमार (19) पुत्र सोनाराम कोली निवासी वासाडा के रूप में हुई। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। युवती गुजरात वगतापुरा गांव की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों के शव मॉच्र्युरी में रखवाए हैं।
दो दिन पहले दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट
सामने आया है कि विपुल कुमार दो दिन से घर से लापता था। उसकी मां तारादेवी ने 8 जुलाई को मंडार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि वह अपने सबसे छोटे बेटे विपुल और दो बेटियों के साथ वासाडा में खेत में रहती है। 7 जुलाई को तड़के 3 बजे जब वह उठी तो विपुल गायब था, तब उसने अपने बड़े बेटे प्रवीण को फोन कर इसकी जानकारी दी। उसके बाद आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
युवक के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। ऐसे में हमे शक है कि युवती के घर वालों ने ही उसकी हत्या की है। बहरहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है


