
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना गुडाएंदला द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी देवाराम वाहन ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आईपीएस ने बताया कि पेण्डिग प्रकरणो में वांछित मुलजिमो की गिरफ्तारी के तहत पुलिस थाना जैतपुर के प्रकरण संख्या 103 दिनांक 18.06.2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- कपूराराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
- राकेश कुमार कानि. न. 1230 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
- कन्हैयालाल कानि. न. 1879 पुलिस थाना गुडाएंदला जिला पाली
घटना का विवरण: थानाधिकारी जैतपुर मय जाब्ता द्वारा दिनांक 18.06.2025 को नाकाबंदी के दौरान एक ब्रेजा कार रजि. न. आरजे 22 सीबी 5613 का चालक देवाराम पुत्र गणपत राम निवासी धोलेरिया शासन पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली पुलिस नाकाबंदी देखकर अपनी कार कच्चे रास्ते में डालकर भागते हुए अपनी कार से अवैध डोडा पोस्त से भरे दो कट्टे कुल वजन 30.540 किलोग्राम फेंककर फरार हो गया था। जिस पर प्रकरण संख्या 103 दिनांक 18.06.2025 धारा 8/15 एनडीपीएस में दर्ज कर जांच कपूराराम चौधरी नि.पु. एसएचओ गुडाएंदला के हवाले किया गया था। जिस पर फरार आरोपी देवाराम की तलाश, मुखबीरान सुचना से दिनांक 09.07.2025 को आरोपी देवाराम को अपनी कार ब्रेजा रजि. न. आरजे 22 सीबी 5613 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिससे विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम :-
देवाराम पुत्र गणपत राम उम्र 43 साल निवासी विश्नोईयो की ढाणी धोलेरिया शासन पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली


