
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बूढायता माता का पाटोत्स्व सम्पन्न, सोजत विधायक कोष से 11लाख के विकास कार्य की घोषणा
पाली /गुरु श्री फूल नारायण आराध्य देवी जगत जननी सिद्धि बुढायत माँ का पाटोत्सव बुधवार को हर्ष उल्लास से मनाया गया पाटोत्स्व कार्यक्रम मे विधायक सोभा चौहान, पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, पूर्व सांसद पुष्प जैन, रेलवे के निवर्तमान सुप्रीडेंट ललित शर्मा, अखिल भारतीय श्रीमाली समाज के पुष्कर संस्था के अध्य्क्ष विधुशेखर दवे, पुष्कर संस्था के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र दवे, एडवोकेट पंकज त्रिवेदी उप प्रधान, पार्षद अतिथियों का बूढायता माता मदिर समिति के अध्य्क्ष जितेंद्र व्यास, सूरज प्रकाश व्यास,, चंद्रशेखर श्रीमाली, चेतन व्यास आदि ने स्वागत किया.
,लुंडावास बुढ़ायत माता मंदिर में हजारों हजार की संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण न्यात गंगा के दर्शन का सौभाग्य मिला अध्य्क्ष जितेंद्र व्यास ने बताया कि 1008 श्री फूलनारायण की कुल देवी बूढायता माता का पाटोत्स्व बुधवार को लुण्डावास मे मनाया जाएगा.
इस मौके पर कई स्थानों से श्रीमाली बंधु अति विशिष्ट जन, विशिष्ट जन, आत्मीय जनों से अंतरंग मेल मिलाप का सौभाग्य मिलेगा कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. इस आयोजन में पंडित हिन्द प्रकाश ओझा के आचार्यत्व पूजन, हवन, पूर्णाहुति आदि कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर माता का विशेष श्रंगार, महादेव का अभिषेक व आरती प्रसादी का आयोजन हुआ.
कार्यकारणी सचिव चन्द्रषेखर श्रीमालीकोषाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार व्यास,उपाध्यक्ष मनीष व्यास
महिला प्रतिनिधि नंदा जोधी
उपाध्यक्ष सुदीप व्यास
सहसचिव मनोज जोधी
संगठन मंत्री वेतन व्यास व्यवस्था निभाई. इस मौके पर कांतिलाल ओझा, सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.इस मौके पर माता के दरबार मे विकाड कार्यों एवं 2030तक प्रसादी की घोषणा की गईं.इस अवसर पर विधायक शोभा चौहान की और से विधायक कोष से बूढायत माता मे विकाड कार्य की घोषणा की गईं.