PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कैंपर की टक्कर से कार सवार पुलिस कंट्रोल रूम के सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए। मौके से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर ने उन्हें कार से निकालकर सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन के बाहरी घाटा तिराहे पर हुआ। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना उस समय हुई जब ASI इंदर सिंह (49) अपनी ड्यूटी पूरी करके अपनी निजी कार से झाड़ोली स्थित घर लौट रहे थे। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भेरू सिंह के अनुसार, बाहरी घाटा तिराहे पर टनल की तरफ से आ रहे एक कैंपर ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में ASI की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मौके से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर मनीष सोनी और उनकी टीम ने क्षतिग्रस्त कार से इंदर सिंह को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और घायल ASI के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।