
PALI SIROHI ONLINE
रानी बालवीर हनुमान मे भामाशाहा ने वाटर कूलर पानी टंकी सहित प्याऊ के लिए भेट की
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार बंजरग बाडी बालवीर हनुमान मे आज श्रीमती वन्दना w% विनय नन्दवाना बोहरा के 25 वी वर्ष गाँठ पर ठण्डे पानी का प्याऊ कुलर मय टंकी सहित भेंट की ! जिसका उद्दघाटन रानी चैयमेन भरत राठौड , भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश गेहलोत , डा. बि एल बोहरा, राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया !
पंडित सत्यनारायण दवे द्वारा मंत्रो उचारण के साथ प्याऊ को विधि वध शुभारम किया ! प्रेरणा स्त्रोत श्रीमती अंजना w% डा. बी एल बोहरा तुषार हॉस्पिटल रानी रहे !
इस अवसर पर संस्थान के भावेश धोका तथा कुशल मेहता , भरत पुनमिया , सुमेर जैन ,ईश्वर खण्डेलवाल , मदनसिह काठाडी, मनोहरसिह, सुशील सिंह, किशन सिंह खींची, मनोज अरोडा , विकास नायर, कल्पेश दवे , हरीश सोलंकी , मनोज दिक्षीत , घिसु सितारा , बालवीर हनुमान भक्त तथा महिलाओ ने भी भाग लिया ! लड्डु का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की गई !