PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी गैर राजनैतिक दलो की रानी की जन हित की समस्याओ को लेकर आम सभा रखी गई इस मे सभी वर्गो के लोग हुए बैठक मे एकत्रित , यह आम सभा रानी का एक करोड का बस स्टेन्ड खीमेल रोड पर आम सभा संपन्न हुई ! इस अवसर पर विपिन कच्छवाहा ने जन हित समस्या को लेकर अपने विचार प्रकट किये ! रानी दो भागो मे विभक्त हुआ , रानी कितना पिछडा , लाईट की समस्या , पानी की समस्या जो जादरी (फालना ) से पानी सप्लाई मे सौतेला व्यवहार किया जा रहे है !
वहा जाकर बातचीत की जाएगी ! छोटू सिह राजपुरोहित ने बिना नाम लिये रोडवेज बंद कराने वालो की निंदा की , रानी हास्पीटल की दुर दशा पर अपने विचार प्रकट किये ! जब भी डाक्टर के पास ईलाज के लिए जा ऐ तो आज वह डाक्टर वीसी मे गया हुआ है ! मरीज क्या करे ! सिनीयर सिटीजन के लिए अलग से व्यवस्था नही , पानी व लाईट ठेका पद्धति मे चला गया , पाईप लाईन टूट गई , लाईट आगे से गई , जीगर सोनी ने कहा रानी जे ई एन को मालूम नही कौनसा पानी, कोनसे नाले मे जाएगा !
उसके बाद व्यक्तिगत टिप्पनी पर दिनेश जैन ने टोका ओर रोका , मो अकरम खान ने पानी रोड रोडवेज की समस्या से अवगत कराया ! स्मार्ट मिटर का जोरदार विरोध करे , निजी कम्पनिया को निजी फायदा के लिए स्मार्ट मिटर लगाये जाएगे ,प्रवीन चौहान ने राज निति नही होनी चाहिये ज्ञापन रानी की जनता की ओर से होना चाहिये , विनोद राव ने फालना बाली से रानी की कम्पेरीजन की ,
सुनील बुनकर , छगन माली ने भी सम्बोधित किया , धमेन्द्र जैन ने कहा रानी हित के लिए रोड वेज है आम जनता को फायदा मिलता स्वीकृति के बाद रोड वेज बंद कराना रानी के नेताओ की घटिया राजनीती है ,कई वक्ताओं ने अपने रानी समस्याएं के लिए अपने विचार रखे इस अवसर पर सुरेन्द्र सिसोदिया, प्रतिपक्ष नेता ईलियाश चढवा, रेखा माली , कमला पुरोहित , धमेन्द्र जैन , दिनेश जैन, प्रवीन चौहान, भरत गॉधी, चुन्नीलाल कुमावत, सुरेश रामावत , कपुराराम प्रजापत , ताराचन्द माली , अमृत माली, मनीष अरोडा , पिन्टू खार वल, जय सिह सिसोदिया 81 मेम्बर के बाद भी आधे लोग भी नही आए इस बैठक मे , घिसूलाल सितारा , भावेश धोका , किशन सिंह खींची , किशोर सिंह , कल प्रातः11 बजे एस डी एम आफिस में ज्ञापन दिया जाएगा आम जनता आम जन समय पर पधारे !