
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के विरवाड़ा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई कार दुर्घटना को सिरोही पुलिस की पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल श्याम सिंह दुदनी छुट्टी पर घर जा रहे थे इस दौरान वीरवाड़ा कट पर एक कार पलटी हुई मिली छुट्टी पर घर जा रहे कांस्टेबल ने अपने वहान से उतरकर स्थानीय वाहन चालकों स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा किया जिसमें यश अग्रवाल वह उसकी माताजी व सिस्टर को कार से बाहर निकाल वह घायलों को पिंडवाड़ा उपचार के लिए रवाना किया इस दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल के माननीय सेवा स्थानीय लोगों के साथ नजर आई उपचार के लिए घायलों को नाना निवासी केसर सिंह की गाड़ी से पिंडवाड़ा उपचार के लिए रवाना किया गया


