
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में मौसम विभाग ने आगामी 6 जून तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार रातभर जिले के रानीवाड़ा, आहोर, जसवंतपुरा व सांचौर इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। अन्य जगह रात में बारिश नहीं हुई।
गुरुवार को रानीवाड़ा में 15, जसवंतपुरा 2 और सांचौर में 1 मिमी बारिश हुई। आहोर में हल्की बूंदाबादी हुई। शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के चलते धूप नहीं खिली। वहीं मौसम विभाग ने आज समेत आगामी 3 दिन तक तक जिले भर में तेज बारिश की संभावना जताई है।
जवाई बांध में 0.95 फीट पानी की आवक
जालोर की जीवन रेखा कहे जाने वाली जवाई नदी पर बने जवाई बांध में इस सीजन में 0.95 फीट पानी की आवक हुई है। इसके साथ ही यहां भराव 17.15 फीट तक पहुंच गया है। मानसून से पहले भराव 16.20 फीट था।
इससे पहले गुरुवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक जिले भर में जमकर बारिश हुई। इससे शहर में हेड पोस्ट ऑफिस, बागोड़ा रोड, भीनमाल बाईपास रोड पर पानी भर गया।
जालोर व सांचौर समेत कई क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया। वही जालोर के सुंधामाता मंदिर की पहाड़ी पर तेज बारिश के बाद झरना तेज वेग से बहने लगा। सीढ़ियों पर तेज धार बह निकली। इसके बाद ट्रस्ट ने कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं को तलहटी पर ही रोक दिया। सांचौर में भी कई कॉलोनियों में जल भराव हो गया।
भाद्राजून में बहने लगे झरने
भाद्राजून में तेज बारिश के बाद मेवासा नाला, धुम्बड़ा माता मंदिर की पहाड़ी पर झरने शुरू हो गए। बहते झरनों के देखने के लिए लोग अन्य गांवों से पहुंचने लगे तो एक बार तो पिकनिक पॉइंट नजर आया। वही भाद्राजून के पास आईपुरा गांव में के उप स्वास्थ केन्द्र में भी पानी भर गया।
दिन का तापमान पहुंचा 27 डिग्री
चार दिन से धूप नहीं खिलने से गुरुवार को तेज बारिश के बाद जालोर में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दिन के तापमान 1.4 डिग्री गिरावट होकर 27.6 डिग्री व रात के तापमान 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दिन का तापमान 29 व रात का तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन भर में 8 से 10 किमी की गति से तेज हवा भी चली।