
PALI SIROHI ONLINE
जावाल। कस्बे में बेसहारा गोवंश से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को जावाल रोड पर दो सांडों के झगड़ने से पैदल चल रहे राहगीर को चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया। जानकारी के अनुसार कस्बे केसाराम मेघवाल बुधवार दोपहर जावाल रोड से गुजर रहे थे।
इस दौरान दो सांड आपस में झगड़ने लगे। सांडों ने पैदल चल रहे केसाराम को चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया। सड़क पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। बाद में ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह ने उनका इलाज किया। उन्हें सिरोही रेफर किया है।