
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद पिता मुस्ताक अहमद गिरोह बनाकर अवैध पिस्टल से अपने विरोधी की हत्या करने की फिराक में था।
आरोपी गुजरात के साबरकांठा स्थित विजयनगर का निवासी है। इसने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस अपने परिचित से खरीदी थी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद ताहिर गिरोह बनाकर संगठित रूप से विरोधी की हत्या करने वाला था। इसी फिराक में वह नेला तालाब के पास घूम रहा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना अंजाम देने से पहले पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जब्तशुदा हथियार पिस्टल व कारतूसों की खरीद-फरोख्त किससे की। साथ ही इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल है। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।