
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-मंत्री जोराराम कुमावत ने किया शिलान्यास विभिन्न योजनाओं की कही बातें,
पेड़ काटने के कारण पैदा हो रही हैं पर्यावरण की समस्याएं
साण्डेराव। स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार के कैबिनेट पशुपालन, दूध डेयरी विभाग एवं देव विभाग विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत बारिश के बीच ने सांडेराव ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे ।
सांडेराव ग्राम पंचायत भवन में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य वर्ष 202122, टीन सेट निर्माण राजकीय उच्च (प्राथमिक) माध्यमिक विद्यालय भूतमगरी टीन शेड कार्य दिवस 2024 25, प्रजापत की प्याऊ से में गेट सांडेराव बस स्टैंड होते हुए कोशिला रोड तक सीसी सड़क के नाला निर्माण वर्ष 2025-26, सांडेराव कोसेलाव से चौराहे तक सड़क 2024-25 का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से मंत्री को रूबरू कराया मंत्री कुमावत ने आश्वासन दिया कि मैं जल्द से जल्द सांडेराव क्षेत्र में विकास कार्य करवाऊंगा। इस दौरान के दौरान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पेड़ों से केवल लाभ ही होता है जो वातावरण में फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने से तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई व बारिश का अभाव बना हुआ है।
मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि वृक्ष अपनी जड़ों में मिट्टी को बांधकर रखता है। जिससे मृदा अपरदन नहीं होता है। पेड़ अपने आसपास के वातावरण दूषित वायु की स्वच्छता के साथ-साथ भूमि को भी ठंडा रखता है। वर्तमान में सबसे बड़ी मुसीबत ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से कम से कम थोड़ी ही सही पर राहत जरूर दिलाएगा। पौधरोपण यदि एक क्रम में किया जाए तो सुंदरता की झलक प्रदर्शित होती है। एक ओर वायु को स्वच्छ बनाता है तो दूसरी ओर इन वृक्षों को देवताओं का निवास बताया गया है। जिन्हें भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है।
इस अवसर पर सुमेरपुर एसडीएम कालुराम कुम्हार ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत समस्त विभाग एक पौधा मां के नाम पौधे लगाए जाएगे। जो हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के साथ साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों धूल, गंदगी, प्रदूषण से बचाए। इसके लिए सबसे पहले इंसान को पौधरोपण के फायदों के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। इस दौरान अधिकारी प्रभारी एवं भाजपा कार्यकर्ता नरेगा मजदूर मौजूद रहे।


