
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल नगर पालिका ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की नई पहल की है। नगर में 18 से अधिक स्थानों पर डस्टबिन लगाए जाएंगे। इससे कचरा निस्तारण व्यवस्था में सुधार होगा। नगरपालिका प्रशासक मोहित कासनियां ने बताया कि नागरिक भी इस व्यवस्था में सहयोग कर सकते हैं। वे नगर पालिका कार्यालय में सूचना देकर डस्टबिन की मांग कर सकते हैं।
यहां लगेंगे डस्टबीन
डस्टबिन नवलकेश्वर कॉलोनी, श्रीमाल नगर, माघ कॉलोनी-2, नगरपालिका के पास, शास्त्री नगर, वाटिक और दुरराम के पास लगाए जाएंगे। इसके अलावा बस स्टेशन, आदर्श नगर, जुंजाणी बस स्टेशन, बड़ा चौहटा और दुदावा कॉलोनी में भी डस्टबिन स्थापित किए जाएंगे। बुखारी नगर में दो स्थानों पर, सतीधड़ा, मालवीय नगर, तलबी रोड और बीएमके कॉलोनी में भी डस्टबिन लगेंगे।
नगरपालिका ने व्यापारियों, दुकानदारों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।


