
PALI SIROHI ONLINE
कांग्रेस प्रत्याशी मेवाड़ा ने जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष से शिष्टाचार भेंट की
मेवाड़ा ने विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं और संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की
तखतगढ 2 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहें हरिशंकर मेवाड़ा ने जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गाेविंद सिंह डाेटासरा एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से शिष्टाचार मुलाकात की। मेवाड़ा ने कांग्रेस के दाेनाे दिग्गज नेताओ काे गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। दाेनाें नेताओ के साथ सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं और संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ सुमेरपुर विधानसभा के पाली व सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष और टीम के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेे। कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से मिलकर भाजपा सरकार में त्रस्त जनता की समस्याओं संगठन से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्हाेंने क्षेत्र में बिजली व पेयजल समस्या व जर्जर सड़काें से आमजनता काे हाे रहीं परेशानियाें के बारे में बताया। उन्हाेंने बताया कि भाजपा सरकार के करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में जनता परेशान हैं। मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं। मेवाड़ा ने प्रदेशाध्यक्ष डाेटासरा से मिलकर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति, संगठन की मजबूती व आगामी निकाय व पंचायत चुनावाें पर चर्चा की। जानकारी देते हुए मेवाड़ा ने बताया कि गुंदोज, खौड़, हेमावास, सांडेराव, बांकली, कोसेलाव, चाणोद, जवाई बांध सहित पांच मंडलों में संगठन सुदृढ़ करने काे लेकर सक्रियता के साथ बैठकें ली हैं। मेवाड़ा ने बताया कि बूथ‑स्तर से लेकर मंडल तक एकजुट होकर कांग्रेस विचारधारा का प्रचार करने और भाजपा सरकार की “जनविरोधी नीतियों”काे जनता के बीच पहुँचाने का संगठन के पदाधिकारियाें, मंडल अध्यक्षाें व कार्यकर्ताओ से आह्वान किया हैं। उन्हांेने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटा कर सक्रियों को जिम्मेदारी नीतिगत रूप से सौंपी गई, ताकि बूथ स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार‑प्रसार और जन संपर्क मजबूत हो सके। बातचीत में क्षेत्र के विकास और संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव भी रखे गए। कांग्रेस की विचारधारा को व्यापक स्तर पर पहुंचाने तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया हैं। आगामी नगर पालिका व पंचायत चुनावों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व जीत दिलाने के रोडमैप पर चर्चा की। इस माैके पर सुमेरपुर ब्लाॅक अध्यक्ष नेपालसिंह पावा, पाली ब्लाॅक अध्यक्ष सुमेरपुर गणेशाराम चाैधरी, सुरेन्द्र परमार, पूर्व अल्पसंख्यक बाेर्ड सदस्य नासिर खान, दमामी समाज गाेडवाड़ युवा शक्ति अध्यक्ष कैलाश गाेयल, पूर्व सहवृत्त सदस्य शैतान कुमार, अल्केश परिहार आदि माैजूद रहें।
