
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य कुरन में विद्युत करंट से दिनेश कुमार पुत्र पिता राम जाती गरासिया निवासी कोटिवाड़ा में विद्युत करंट हादसे में कुछ महा पूर्व मौत हो गई थी मृतक परिवार में एक मात्र कमाऊ पुत्र था उसकी करंट हादसे में मौत के बाद परिवार की स्थिति संघर्ष मय बनी हुई थी
कुरन में दिनेश कुमार की करंट हादसे में मौत की सूचना के बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पीड़ित परिवार के घर जाकर हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया था इस आश्वासन के बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से लगातार तालमेल के बाद आज मृतक की माता रखमाबाई पत्नी पिता राम के नाम उसके परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का चेक सुपुर्द किया गया
इस दौरान सहायक अभियंता अवधेश राज सिंह कनिष्ठ अभियंता विकास मिल मिर्गेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान पिंटू अग्रवाल ललित दत्त सहित आदिवासी क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में मुहावजे का चेक परिजनों को सुपुर्द करते हुए बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि विद्युत हादसे में एक परिवार के सदस्य की मौत का दुख परिवार के साथ हम सभी को है परिवार में मृतक की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती परंतु मुआवजा रूपी जो राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है उस राशि से परिवार को सहयोग मिलेगा


