
PALI SIROHI ONLINE
सीकर-खाटूश्यामजी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले भक्त अलग-अलग तरीके से अपनी अर्जी लगाते है। ऐसे ही एक युवक ने सोमवार को अपनी शादी की अर्जी खाटूश्यामजी मंदिर में लगाई।
इसमें एक भक्त ने खाटूश्याम जी से अपनी शादी की मनोकामना मांगी। साथ में ये भी लिखा कि यदि मनोकामना पूरी हो गई तो सवाई किलो मिठाई भी चढाऊंगा।
अर्जी में लिखा- मेरे घर पहुंचने तक सगाई फाइनल हो जानी चाहिए
इस भक्त ने चिट्ठी में लिखा, ‘खाटू वाले श्याम, मेरी मनोकामना आपको बता रहा हूं। मेरे घर पहुंचने तक मेरी सगाई फाइनल हो जानी चाहिए और काम में तरक्की होनी चाहिए। जैसे ही मेरी शादी होगी, मैं आपके दर्शन करने वापस आऊंगा और सवा किलो मिठाई का भोग चढ़ाऊंगा। मेरी शादी जल्दी फाइनल करो… मलिक बाबा… जय खाटूश्याम।

मंदिर में चिट्ठी चढ़ाने की अनूठी परंपरा
खाटूश्याम जी मंदिर में अपनी मनोकामना चिट्ठी में लिखकर बाबा को भेंट करने की अनोखी परंपरा है। ये चिट्ठियां गर्भगृह में नहीं चढ़ाई जातीं, बल्कि भक्त इन्हें नारियल और भगवा धागे के साथ गर्भगृह के आसपास या दर्शन लाइनों में बांध देते हैं। मान्यता है कि चिट्ठी में लिखी मनोकामना बाबा तक पहुंचते ही जल्द पूरी होती है। यही वजह है कि इस भक्त ने अपनी शादी की अरदास को चिट्ठी के जरिए बाबा श्याम के दरबार में पहुंचाया।
लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी मंदिर में हर साल करोड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यहां की आस्था और चमत्कारों की कहानियां दूर-दूर तक फैली हैं। इस चिट्ठी ने एक बार फिर साबित किया कि बाबा श्याम के दरबार में हर मनोकामना पूरी होने की उम्मीद लिए भक्त पहुंचते हैं।