
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मानसून का दौर शुरू होते ही तखतगढ़ नगर में विकास कार्यों की खुलने लगी पोल
वार्ड नंबर 23 में घटिया सड़क निर्माण से हो रहा जलभराव लोग परेशान, शिकायतों के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात
तखतगढ 21 जून ;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश में मानसून का दौर शुरू होते ही तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए विकास कार्यों मे घटिया सडक एव नगर पालिका के नाक के नीचे में रोड के आदर्श बस्ती की तरफ नुक्कड़ पर सड़क पर पानी भराव से बड़े-बड़े खड्डा से अब विकास की पोल खुलने लगी है। ज्ञात रहे की पिछले वर्ष ही क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 सैनिक कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण के दौरान पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा बिना खुदाई किए आनंन फानन में अपनी मर्जी से बिना लेवल सीसी सड़क निर्माण करने पर आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने तुरंत शिकायत कर कार्य को रुकवाया था बाद नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंच समाधान का आश्वासन भी दिया। लेकिन आश्वासन धरे के धरे ही रह गए। लेकिन 20 दिन पूर्व में मौसमी बरसात होने के बाद पूरे मोहल्ले में बरसाती पानी से जलमग्न होने से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया। आखिर परेशान वार्ड वासियों ने पार्षद रेणुका कर के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन शॉप कर बताया कि वार्ड नंबर 23 सैनिक कॉलोनी में पिछले वर्ष सीसी रोड निर्माण कार्य करवाया गया था परन्तु खेद की बात है कि रोड बनने के बावजूद भी बारिश होने पर रोड, पर पानी का बहाव उल्टी ओर बहता है। क्योंकि रोड खुदाई करके नहीं बनाया गया। जिसके कारण गली मैं जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है जिस से आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। तथा रोड़ बनाने के बाद जो साइड में 2-3 फीट की जगह पड़ी है उसमें बहुत गदंगी हो रही है। दूसरी तरफ सामने एक नाली है उसे भी किसी ने जानबुझकर तोड़ दिया जिससे गन्दगी फैल रही है। जिस से शीघ्र ध्यान देते हुए समस्या का समाधान करावा जाय। लेकिन आज दिन तक नगर पालिका प्रशासन अपनी आंखें मुंद कर बैठा हुआ है। इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के सामने आदर्श बस्ती वाले रोड के नुक्कड़ एवं में रोड पर पिछले 1 साल से पानी भराव से सड़क पूरी तरह घस गई है। और बड़े-बड़े गाडो से आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते जा रहे हैं। नगर में बीती रात्रि से शनिवार दोपहर तक हुई रिमझिम बरसात के बाद में रोड के खड़ो पूरी तरह पानी बड़ा होने से एक दुपहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर चोटें आई है। जहा नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ रहा है। फिर भी अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं।
