
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-सिलदर में रात्रि में हुई केबल चोरी को बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन व मनोज गुप्ता आरपीएस वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में प्रकरण सं 63 दिनांक 19.06. 2025 धारा 303(2) बीएनएस पुलिस थाना कालन्द्री में अभियुक्त राजुराम ग्रासिया व दीता गमेती भील से केबल वायर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 19.06.2025 को प्रार्थी मंगलाराम पुत्र भगवानाजी जाति पुरोहित ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा कृषि कुआ सिलदर में स्थित है। मेरे कुए से दिनांक 19.06.2025 को रात्रि में किसी अज्ञात लोगों द्वारा इलेक्ट्रीक केबल व वायर चोरी किया गया है। जब मैंने सुबह आस पास पुछताछ कि तो पता चला कि मेरे पास वाले कुंए फुलाराम पुत्र नथाजी मेघवाल निवासी सिलदर व रमेश कुमार पुत्र खीमाजी पुरोहित निवासी सिलदर के कृषि कुओं से भी केबल चोरी की गयी है। वगैरा प्रकरण सं 63 दिनांक 19.06.2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- राजुराम पुत्र मोनाजी जाति ग्रासिया उम्र 30 साल निवासी विकणीया तेजवास पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर।
- दीता पुत्र रामा जाति गमेति भील उम्र 45 साल पेशा मजदुरी निवासी भोगीया फली मोरस पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
गठित टीमः-
- टीकमाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री।
- दिनेश कुमार सउनि पुलिस थाना कालन्द्री।
- प्रकाश कुमार कानि न 288 पुलिस थाना कालन्द्री।
.4 राजुराम कानि न 437 पुलिस थाना कालन्द्री।


