
PALI SIROHI ONLINE
सांडेराव भाजपा मंडल द्वारा 11 वा योग दिवस कोसेलाव में आयोजित
तखतगढ 21 जून ;(खीमाराम मेवाडा) सांडेराव भाजपा मंडल द्वारा 11 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोसेलाव में मंडल अध्यक्ष रता राम देवासी के मुख्य आतिथ्य में संयोजक जीवा राम गर्ग सह संयोजक वीरेंद्र मीणा,योग प्रशिक्षक मनरूप दास वैष्णव के सानिध्य में आयोजित किया।मनरूप दास वैष्णव ने सभी को योग के गुर सिखाते हुए बताया कि योग करने से मन की शुद्धि के साथ शरीर स्वस्थ रहता हे मनुष्य को जीवन में हर रोज योग अति आवश्यक हे।कार्यक्रम में विक्रम पूरी,मनरूप दास वैष्णव, विमल माली,भुर सिंह देवड़ा,किशोर सिंह,दिलीप के अलावा मंडल भाजपा कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन मौजूद रहे।



