
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली उपखंड के लालपुरा ग्राम में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लालपुरा पंचायत में सिविर का हुआ आयोजन शिविर की अध्यक्षता सरपंच लखमा देवी मीणा व सरपंच प्रतिनिधि कपूरा राम मीणा ने की
बाली पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी ने बताया कि लालपुरा शिविर में सिकल सेल बीमारी की जांच से संबंध में चेतना उत्पन्न करने के लिए चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राहुल सेन द्वारा ग्रामीणों को जागरुक किया वही इंद्रधनुष टीकाकरण व ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की इस शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना राशन कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड मोहल्ले में वॉल पेंटिंग पोषण अभियांन के कार्य किए गए
इस दौरान सरपंच लखमा देवी मीणा समाजसेवी कपूराराम मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण पाल सिंह पटवारी राहुल लोहार अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी भीमाराम मकवाना जलदाय विभाग के कनिष्ठ सहायक पृथ्वी सिंह राठौड़ चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन समाजसेवी जनक भान सिंह राठौड़ आयुर्वेदिक चिकित्सक जितेंद्र सिंह नर्सिंग अधिकारी सुभाष चौहान रजत शर्मा लीला देवी राठौर निरंजन आयुर्वैदिक नर्सिंग अधिकारी पशुधन निरीक्षक राजेश मीणा चिकित्सा अधिकारी आशीष तिवारी शिक्षा विभाग से मोतीलाल महिला एवं बाल कल्याण विभाग से कंकू कुमारी सुपरवाइजर कृषि पर्यवेक्षक पहलाद आंगनवाड़ी आशा दीपिका धापू देवी ललिता कार्यकर्ता लीला मीणा सहित विभिन्न वार्ड पंच ग्रामीण मौजूद रहे


