
PALI SIROHI ONLINE
सोजत- बिना बिल का खरीद कर बेचे जाने वाले तेल में मिलावट का संदेह, मेवाड़ गोल्ड ब्रांड का 1080 लीटर मूंगफली तेल सीज
पाली,19 जून 2025/ प्रदेश भर में चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त एच गुईटे व पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल के दिशा निर्देश में पाली जिले के सोजत सिटी व सोजत रोड स्थित दो फर्मों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा ने मिलावट के संदेह पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
पिछले एक माह में पाली जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट करने वाले खाद्य कारोबारकर्ता के खिलाफ तीसरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोजत सिटी धानमंडी स्थित मोहनलाल एंड कंपनी द्वारा बिना बिल का मूंगफली का तेल बेचने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मय दल दबिश देकर मौके से 15 लीटर के 72 टीन से 1080 लीटर तेल को सीज किया गया। जो कि मेवाड़ गोल्ड ब्रांड का था।
फर्म मोहनलाल एंड कंपनी के मालिक मोहनलाल से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर मोहनलाल ने बताया कि मेवाड़ गोल्ड ब्रांड के मूंगफली तेल के 15 लीटर के तेल का खरीद बिल नहीं था। साथ ही उसने बताया कि कंपनी के सेल्समैन द्वारा अनेक बार खरीद बिल मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करवाया गया। प्रथम दृष्ट्या मूंगफली के तेल में मिलावट होने का संदेह लगा। खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्यवाही करते हुए मोहनलाल एंड कंपनी के संस्थान परिसर में रखे मेवाड़ गोल्ड ब्रांड के मूंगफली तेल और प्रयाग ब्रांड का घी के नमूने लेकर उसे जांच जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजा गया।
इस कार्यवाही के दौरान टीम ने संस्थान परिसर व फर्म के गौदाम में रखे मेवाड़ गोल्ड ब्रांड के मूंगफली तेल के 72 टीन को सीज किया, जिसमें 1080 लीटर तेल था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सोजत रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास जिनेन्द्र डिपार्टमेंट स्टोर पर भी कार्यवाही की इस दौरान अनेक अवधिपार खाद्य पदार्थों को जब्त किया गया। साथ ही एफएसएसएआई के पेकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर फर्म के खाद्य कारोबार कर्ता दिनेश कुमार जैन को नोटिस दिया गया तथा भविष्य में एफएसएसएआई के नियमों के खिलाफ माल का विक्रय करने पर कानूनन कार्यवाही करने की बात कही।
इस कार्यवाही के दौरान जिनेन्द्र डिपार्टमेंटल स्टोर से लाल मिर्च पाउडर में मिलावट की आशंका होने पर लाल मिर्च पाउडर व धनिया का सैंपल भी लिए हैं । जिसे जांच हेतु लेब में भेजा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद शर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा टेक्नीशियन खुशाल चंद सैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर ओमप्रकाश प्रजापत व लक्ष्मण दान चारण मौजूद रहे। गुरुवार को मोबाइल फूड टेस्टिंग लेब टीम द्वारा सोजत रोड व सोजत सिटी में विभिन्न खाद्य सामग्री मसाला व दुग्ध से निर्मित खाद्य पदार्थों की जांच की गई।




