
PALI SIROHI ONLINE
पाली-डेयरी बूथों के निरीक्षण के दौरान पाये गये तम्बाकू उत्पाद
डेयरी बूथ संचालकों को तम्बाकू उत्पाद नहीं बचेने हेतु किया पाबन्द, डेयरी बूथों से हटवाये तम्बाकू उत्पाद, उल्लंघन करने वालों के होगें लाईसैन्स रद्द
पाली, 19 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,पाली के अधीन राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार पाली शहर में संचालित विभिन्न डेयरी बूथों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि जिला तम्बाकु नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारियों द्वारा पाली शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार डेयरी बूथों का निरीक्षण कर डेयरी बूथों से तम्बाकू उत्पाद हटवाये गये हैं तथा ऐसे बूथ संचालकों को भविष्य में तम्बाकू उत्पादों का विक्रय नहीं करने हेतु पाबन्द भी किया गया है। समस्त डेयरी बूथों को पाबन्द भी किया गया है कि ये यदि वे डेयरी बूथों पर तम्बाकू उत्पाद बेचते हुये पाये जाते हैं,तो उनके फूड लाईसैन्स रद्द कर दिये जायेंगें। उन्होंने बताया कि इस बाबत डेयरी के महाप्रबन्धक को भी विभाग द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें डेयरी बूथों का निरीक्षण कर तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले बूथों के डेयरी बूथ लाईसैन्स रद्द करने का भी आग्रह किया गया है। डेयरी द्वारा इस बाबत जिले के समस्त बूथ संचालकों को डेयरी बूथों पर तम्बाकू उत्पाद नही बेचने हेतु पाबन्द करने का भी चिकित्सा विभाग द्वारा आग्रह किया गया है। ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य एवं तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केन्द्र के सायकॉलेजिस्ट के. सी. सैनी ने बताया कि पाली शहर में डेयरी बूथों के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि कई बूथों पर तो कुर्सी, टेबल, स्टूल लगाकर लोगों को बैठने की व्यवस्था दी जा रही है ताकि वे आसानी से बैठकर चाय कॉफी के साथ साथ धूम्रपान एवं गुटखा आदि का सेवन भी कर सकें, यह सर्वथा अनुचित है एवं कोटपा अधिनियम का भी उल्लंघन है।
कई बूथों पर ना तो डेयरी के लाईसैन्स मिले तथा ना ही मौके पर फूड लाईसैन्स पाये गये। निरीक्षण के दौरान यह भी देखने को मिला कि जिस व्यक्ति के नाम का डेयरी का लाईसैन्स है, वो डेयरी पर उपलब्ध ही नहीं रहता है। डेयरी विभाग द्वारा जिले के सभी डेयरी बूथों को इस बाबत पाबन्द किया जाना अपेक्षित है। आगामी दिनों में डेयरी विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्तरूप से निरीक्षण अभियान भी संचालित किया जाना प्रस्तावित है।


