
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-पारसोला थाना क्षेत्र के लोहगढ़ चौकी के तहत अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। खानिया मीणा निवासी हीरावत फला आड़ ने रिपोर्ट देकर बताया कि पुत्री भुला और सीमा 12 जून को जीजा खानिया पिता नगला निवासी भुगाभट के यहां मूंग की फसल काटने गई थी।
बता दें कि जीजा का 13 जून को फोन आया कि भुला रात से घर नहीं आई। रात को खाना खाते समय लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा निवासी आड़ा मंगरा वाजना का फोन आया तब से गायब है। बुधवार को लकमा के घर के पास नाले पर बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी।
जमीन में गड़ा था शव
सूचना पर चौकी प्रभारी नाथू सिंह मय जाब्ता पहुंचे। अज्ञात शव जमीन में गाड़ा हुआ था, जिसे बाहर निकलवाया गया। सूचना पर प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, धरियावद पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी, धरियावद तहसीलदार दीपिका कटारा भी पहुंचे।
बताते चलें, शव को निकालकर पारसोला पीएचसी के मुर्दाघर लाया गया। शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला क्या है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा


