
PALI SIROHI ONLINE
Jaitaran-ग्रामीण क्षेत्र में डिस्कॉम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जाने का ठेकेदारों के माध्यम से कार्य शुरू किया। उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। मंगलवार को जब ठेकेदार अपने कर्मचारियों के साथ स्मार्ट मीटर लगाने गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर इसका जोरदार विरोध किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व जानकारी और सहमति के जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर में रीडिंग तेज चलती है। जिससे बिजली बिल अत्यधिक आता है। उपभोक्ताओं का विरोध इतना तीव्र था कि ग्रामीणों ने ठेकेदारों को मीटर लगाने नहीं दिया और उन्हें गांव से वापस लौटा दिया। इस दौरान कुछ स्थानों पर कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उन्हें स्मार्ट मीटर की पूरी जानकारी, पारदर्शी प्रक्रिया और उनकी सहमति नहीं ली जाती, तब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएं। लोगों ने यह भी मांग की कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन हस्तक्षेप करे और बिना सहमति मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।


