
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में बुधवार की दोपहर में मानसून की एंट्री होने के साथ ही जिले में औसत 6.7 एमएम बारिश हुई हैं। वही भाद्राजून तहसील में शाम करीब 5 बजे 19 एमएम बारिश हुई। जिससे निम्बला गांव के एक खेत में काम कर रहे अधेड़ किसान की बिजली गिरने से मौत हो गई।
जालोर जिले में बुधवार को मानसून की एंट्री हुई। इसी के साथ जिले के कई भागों में जमकर तो कई भागों में मध्यम बारिश दर्ज हुई हैं। जिले में सबसे अच्छी बारिश आहोर उपखण्ड में 25, भाद्राजून तहसील में 19, जालोर में 11, जसवंतपुरा में 7 व सायला में 5 एमएम बारिश हुई हैं। जिससे दिन के तापमान में 1.1 डिग्री गिरावट होकर 34.3 डिग्री व रात का तापमान 27.4 डिग्री पर स्थिर रहा है।
बिजली गिरने से अधेड़ की मौत
भाद्राजून तहसीलदार धरमाराम ने बताया कि भाद्राजून में बुधवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास 19 एमएम बारिश हुई हैं। बारिश के दौरान निम्बला निवासी दलाराम पुत्र नेराराम मीणा अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली गिरने से दलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने एम्बुलेंस की सहायता से शव को आहोर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और गुरुवार को सुबह 10 बजे पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
बिजली गिरने से दो भैसों की मौत
भाद्राजून के बागुंदा गांव में खेत में खास खा रही। नाथु सिंह व सोहन सिंह की भैंसों पर शाम को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने पर मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद दूसरे दिन तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी के द्वारा भेज कर मौका रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी जा रही हैं।
जालोर में आज भी बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में मानसून की एंट्री हो चुकी हैं। जिसके साथ ही जिले में आगामी 7 से 10 दिन तक बारिश दौर जारी रहने की संभावना हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं।


