
PALI SIROHI ONLINE
धनला-गुड़ा पदमसिंह ठरड़ा मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास एक नीलगाय (रोजड़े) का बछड़ा घायल दिखाई दिया। जिसे मौके पर पहुंचे गौ रक्षक दल के प्रेमनाथ, नरेन्द्रसिंह, भरत लुहार ने वन विभाग रेंज कार्यालय जोजावर में सूचना दी। वनकर्मी भगवानसिंह व सुरेन्द्रसिंह मेड़तियां ने ग्रामीण एवं राहगीरों की सहायता से रेस्क्यू कर पशु चिकित्साकर्मियों से उपचार के बाद टॉड़गढ़ रावली वन्यजीव अभयारण्य के रेणीयां वनक्षेत्र में छोड़ा। जानकारी के अनुसार रोजडे का बछड़ा झुंड से बिछड़कर श्वानों के हमले में घायल हो गया था।