
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-पिजोपुरा से हल्देश्वर महादेव मंदिर तक डामर सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्य सचेतक और विधायक जोगेश्वर गर्ग को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पिजोपुरा से करीब 4 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में हल्देश्वर महादेवजी का ऐतिहासिक मंदिर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। जालोर जिले के कई गांवों से श्रद्धालु दर्शन व धार्मिक आयोजनों के लिए यहां आते हैं। कच्चा रास्ता होने से उन्हें हर बार परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने विधायक से निवेदन किया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और मंदिर तक पहुंचना आसान होगा। इस मौके उम्मेद सिंह तड़वा, योगी कपिलनाथ, भुराराम मेघवाल, दिलीप कुमार, ओबाराम, भंवरसिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।