
PALI SIROHI SIROHI
सांचौर । नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में रविवार की सुबह 11 बजे गिरे बुजुर्ग का शव 20 घंटे बाद सोमवार को सुबह 9 बजे के आसपास घटनास्थल से 25 किमी दूर धनेरिया में मिला है। पुलिस ने शव नहर से निकाल कर मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। सांचौर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि सिद्धेश्वर गांव के पास नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में प्रभु राम (72) पुत्र पनाराम वर्ष गिर गए। शव निकालने के लिए रविवार देर रात तक सफलता नहीं मिली थी।


