
PALI SIROHI ONLINE
सोजत | सोजत कृषि मंडी परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर चोर 5 लाख 30 हजार रुपए चुरा लिए। घटना सोमवार दिन की है, जब मेहंदी की खरीद-फरोख्त का कमीशन एजेंट बैंक से रुपए निकाल किसानों को देने जा रहा था। हालांकि एजेंट ने बैंक से 11 लाख रुपए निकाले थे, लेकिन इनमें से बाकी रकम तो उसने किसानों को दे दी थी। बाकी के 5 लाख 30 हजार रुपए वह बाइक के साइड में बनाई डिक्की में रख कृषि मंडी ऑफिस में गया था। आरोपी बाइक को वहां से उठा कर दो ट्रकों के बीच में ले गए और वहां डिक्की का लॉक तोड़ रुपए निकाल भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है। सोजत निवासी मनोहरलाल माली किसानों से मेहंदी खरीद कर कृषि मंडी में देता है। सोजत एसएचओ देवीदान की टीम ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए, जिनमें दो संदिग्ध दिखे हैं। बैंक से कृषि मंडी रुट पर आते-जाते दिखे। बताया गया कि दोनों बैंक से ही पीछे लग गए थे।
व्यापारियों ने व्यवस्था पर उठाए सवाल: मेहंदी व्यापार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण सांखला और दलाल एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनलाल टांक का कहना है कि मंडी परिसर में कई साल पहले बैंक भवन का निर्माण किया गया था, लेकिन अब तक कोई बैंक वहां स्थानांतरित नहीं हुई।


