
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
प्रेस कांफ्रेस…. भाजपा के राज में बिजली-पानी की समस्या से त्रस्त जनता- हरिशंकर मेवाड़ा
नगर पालिका में अवैध वसूली का काम जाेराे पर, कई समस्याओ से जुझ रहीं जनता लेकिन, मंत्री फीता काटने में व्यस्त
तखतगढ 16 जून ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में बिजली एवं पानी की भारी समस्या को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद अब विपक्ष के नेता हुए सक्रिय सोमवार तखतगढ के जालोर रोड स्थित एक निजी होटल मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तखतगढ़ नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा की अध्यक्षता में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, राेड़ व लचर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मंत्री जाेराराम कुमावत की अधिकारी नहीं सुन रहें हैं। मूलभूत सुविधाओ काे लेकर जनता त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहीं हैं। लेकिन हमारे मंत्री फीता काटने मे व्यस्त हैं। नगर पालिकाओ में अवैध वसूली का काम धड़ल्ले से चल रहा हैं। दिन में बार-बार अघाेषित बिजली कटाैती से जनता त्रस्त हैं। नगर के वार्डाे में पेयजल काे लेकर भेदभाव हाे रहा हैं। लाेगाें काे पेयजल उपलब्ध नहीं हाे रहा हैं। उन्हाेंने कहा कि यदि मूलभूत सुविधाओ मे सुधार नहीं हुआ ताे धरना दिया जाएगा।
बिजली-पानी की गंभीर समस्या, केवल शिलान्यास में व्यस्त मंत्री, मेवाड़ा ने कहा कि नगर में राेड़ाे की स्थिति बहुत खराब हैं। गहलाेत सरकार में स्वीकृत हुए राेड़ बन रहें हैं। मंत्री केवल शिलान्यास कर रहें हैं। धरातल पर काेई काम नहीं हैं। तखतगढ़ के वार्डाें में पेयजल की विकट समस्या हैं। पेयजल काे लेकर वार्डाे में भेदभाव हाे रहा हैं। आधे वार्डाे में भी पानी नहीं पहुंच रहा हैं। इस भीषण गर्मी में जनता पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहीं हैं। मंत्री तखतगढ़ वासियाें काे जवाई का मीठा पानी नहीं उपलब्ध करवा पा रहें हैं। पुरे विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई हैं। गांवाें में ताे हालत और खराब हैं, 12-12 घंटे बिजली गुल रहती हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया हैं। नगर में भी दिन में कई-कई बार अघाेषित बिजली कटाैती ने लाेगाेंं का जीना मुहाल कर रखा है।
बिपरजाॅय में डुबा तखतगढ़, पानी निकासी पर धरातल पर काेई कार्य नहीं हुआ, उन्होंने कहा तखतगढ़ में बारिश के पानी की निकासी के लिए धरातल पर काेई काम नहीं हुआ हैं। बिपरजाॅय चक्रवाती तूफान के समय तखतगढ़ पानी में डुब गया था। बारिश ज्यादा हाेती हैं ताे फिर समस्या आएगी। उन्हाेंने कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में बिजली, पानी व राेड़ काे लेकर धरने दिये, लेकिन अब सत्ता में रहते हुए मंत्री पद हाेने के बावजूद अपने क्षेत्र की समस्याओ का समाधान करवाकर जनता काे सुविधाएं देने में नाकाम साबित हाेे रहें हैं।
अवैध बजरी खनन धड़ल्ले से हाे रहा, मेवाड़ा ने कहा सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र मे अवैध बजरी खनन पिछले साल भर से बहुत ज्यादा हाे रहा हैं। मंत्रीजी कहते थे कि पिछली सरकार में पैसा ऊपर तक जाता था, अब वे बताए कि पैसा कहां तक जा रहा है और किस-किस के पास जा रहा हैं। भाजपा सिराेही जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल ने भी गत दिनाें थाने के बाहर धरना प्रदर्शन में अपने ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सुमेरपुर थाने की बाेलियां लगती हैं यह सीधे-सीधे मंत्री कुमावत पर ऊगंली उठ रहीं हैं। उन्हाेंने कहा कि अवैध बजरी वाले इतनी स्पीड में ट्रैक्टर दाैड़ाते हैं कि दुर्घटना हाे सकती हैं, रात में लाेग घराें में नहीं साे पा रहें हैं। सरकार की काेई लगाम नहीं होने से आमजन परेशान हैं।
एमडी के नशे में डुब रहीं युवा पीढ़ी, पुलिस नहीं कर रहीं कार्रवाई, पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि सुमेरपुर में एमडी नशे का काराेबार धड़ल्ले से चल रहा हैं। पुलिस प्रशासन इन पर कार्रवाई क्याें नहीं कर रहा हैं। नशे के आदि बनाकर आने वाली पीढ़ी काे खत्म करने का काम किया जा रहा हैं। लेकिन सभी मुकदर्शक बने हुए हैं। पुलिस ने अवैध नशे के काराेबार व अनैतिक गतिविधियाें पर कार्रवाई करने की बात पिछले दिनाे धरने में कही थी लेकिन अभी तक काेई कार्रवाई नहीं हाेना मंत्री का पुलिस प्रशासन पर दबाव हाेना दर्शाता हैं। इस से पूर्व अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मृतकों को 2 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी माैके पर नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष फुटरमल सुथार, पार्षद सुरजमल, अर्जुन, संजय, खीमाराम, तगाराम, मनीष परिहार, फुलाराम मेघवाल, अंबालाल मेघवाल, तगाराम सरगरा, दलपत सेन सहित अन्य माैजूद रहें।

