
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई तक
पाली, 16 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा विभाग से संबंधित गतिविधियां आयोजित होगी।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बलपखवाड़ा के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपखण्ड़ स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि इस पखवाड़े की समस्त गतिविधियों का सफल संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित करने के लिए संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पाली को तकनीकी नोडल अधिकारी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, कृषि एवं उद्यान, वन, खाद्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं स्वायत्त शासन विभाग के विभिन्न कार्यों का समाधान होगा।


