
PALI SIROHI ONLINE
श्रीगंगानगर। शहर के रविन्द्र पथ पर साहिल होटल की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ठहरी युवती की रविवार रात जलने से संदिग्ध मौत हो गई। कमरे में धुंआ उठते देख होटल मैनेजर ने कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में सूचना दी। फायर बिग्रेड की दो गाडि़यां पहुंची और कमरे में लगी आग को बुझाया। जब तक दमकल कार्मिक आग बुझाते युवती की जलकर से मौत हो चुकी थी। होटल में आग की सूचना पर बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
होटल मैनेजर नारायण ने बताया कि मृतका 31 वर्षीय सुमन हरियाणा के कैथल की रहने वाली थी। उसने शनिवार दोपहर करीब 1.44 बजे होटल में कमरा बुक कराया था। तीसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 308 अलॉट किया था। इसके बाद उसने डिस्टर्ब नहीं करने और रूम में किसी को एंट्री नहीं करने की हिदायत दी थी। इस बीच, कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस दल पहुंचा। सीआई ने मैनेजर और होटल संचालक से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। सीआई ने इस घटना स्थल पर साक्ष्य लेने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया। वहीं सीओ सिटी बी आदित्य ने पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम से कोतवाली पुलिस और होटल मैनेजर से फीडबैक लिया।
आग लगते ही धधक उठा कमरा
युवती के कमरे में शराब की दस बारह बोतलें पड़ी मिली। आशंका है कि सिगरेट की शौकीन युवती ने शराब का सेवन भी किया होगा। आग से पूरा कमरा जल गया। आग की लपटें दीवारों तक पहुंच गई। दीवारों पर फाइबर शीट और लकडी की शीट के कारण कमरा भभक उठा। शराब के नशे में सिगरेट पीने के दौरान हादसा हुआ? इस पहलू के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है।
युवक था या नहीं, यह संशय बरकरार
होटल मैनेजर ने बताया कि युवती अकेली आई थी, लेकिन होटल के आसपास लोगों का कहना था कि युवती अकेली नहीं थी, किसी युवक के संपर्क में थी। पुलिस ने इसे भी जांच के दायरे में लिया है। पुलिस ने होटल मैनेजर से युवती के शनिवार दोपहर में होटल के आने के दौरान की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मांगी है।
मोबाइल की कॉल डिटेल से खुलेगा राज सीआई ने बताया कि आधार कार्ड में युवती का नाम सुमन पत्नी गुरतान सिंह है। उसके मोबाइल से कॉल डिटेल निकलवाकर जांच की जाएगी। जांच के उपरांत ही पूरी कहानी साफ हो सकेगी।


