
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की बनाड़ थाना पुलिस ने बस में सवार महिला यात्री के जेवर पार करने वाली महिला चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 तोला सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। खास बात यह है कि आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थान बस और रेल में यात्रियों का सामान चुरा लेती थी।
बनाड़ थाना अधिकारी गंगाराम ने बताया कि 10 जून को प्रार्थिया सुमन देवासी ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि वह सोजत से बनाड़ की बस में बैठकर रवाना हुई। उसे समय उसके पास सोने के गहनों से भरा एक बैग था। रास्ते में अज्ञात चोर ने सफर के दौरान बैग से सोने के जेवरात चुरा लिए।
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने CCTV में फुटेज खंगाले। करीब 35 जगहों के फुटेज खंगालने पर एक महिला संदिग्ध नजर आई। संदिग्ध फोटो के आधार पर कच्ची बस्ती निवासी शालू मात्रा पत्नी अनिल जिला नागपुर महाराष्ट्र को दस्तयाब किया गया। पूछताछ करने पर उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। इस पर उसे गिरफ्तार कर 10 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए।
कार्रवाई में विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल महेशचंद की रही। वहीं कार्रवाई में SI राजूराम, हैड कॉन्स्टेबल नरपतराम, अभय कमांड सेंटर के कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल धनेश कुमार, महेशचंद, बीरमाराम, कॉन्स्टेबल पंचम शामिल रहे।


