
PALI SIROHI ONLINE
पाली -संविदाकर्मियों को नहीं मिली 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि, निदेशालय में धूल फांक रही फाइलें, सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल को दिया ज्ञापन
पाली, 14 जून 2025/ पाली जिले में कार्यरत संविदाकर्मी लम्बे समय से 5 प्रतिशत वेतनवृद्धि के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। संविदाकर्मियों के हक में सरकार एवं आला अधिकारियों का उदासीन रवैया सामने आ रहा है। ऐसे में सरकार एक तरफ तो संविदाकर्मियों को नियमितीकरण का सपना दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी संविदाकर्मियों का 5 प्रतिशत देने में आनाकानी कर रही है। निदेशालय में इसकी फाइलें धूल फांक रही है। ऐसे में पाली चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मियों ने शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023-24 में संविदाकर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का लाभ आज तक नहीं मिला। इसके अलावा वर्ष 2025-26 में प्रदान की जाने वाली 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा, राजस्थान के बैनर तले दिए मांग पत्र में संविदाकर्मियों ने बताया कि समस्त संविदाकर्मी लम्बी अवधि से अल्पमानदेय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत हैं। विभाग द्वारा संविदाकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि प्रदान नहीं की गई हैं तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदान की जाने वाली 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं, जिससे एनएचएम संविदाकर्मियों में निराशा और अवसाद की स्थिति बनी हुई हैं। विगत वर्षों में बहुत से संविदाकर्मी संविदा सेवा से सेवानिवृत होकर बैरंग घर लौट गए हैं और बहुत से संविदाकर्मियों ने अवसाद में आकर आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लिए हैं।
संविदाकर्मियों ने मांग पत्र में आग्रह किया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के संतोषजनक सेवा के प्रमाण पत्र के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लम्बित 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का भुगतान किये जाने के आदेश अतिशीघ्र जारी करवाये।
वर्ष 2024-25 के संतोषजनक सेवा के प्रमाण पत्र के आधार पर राजस्थान सरकार, कार्मिक (क-ग्रुप-2) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक/सं.एफ.17(4) डीओपी/ए-।।/2014 पार्ट 2 जयपुर, दिनांक 19.12.2024 के अनुसार पूर्व से कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों की 1 जनवरी, 2025 से लम्बित 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का भुगतान किये जाने के आदेश अतिशीघ्र जारी करवाये। जिला स्तर तक कार्यरत समस्त एनएचएम संविदाकर्मियों के संतोषजनक सेवा के प्रमाण पत्र एवं प्रतिवर्ष मानदेय वृद्धि स्वीकृत किये जाने, आदेश जारी किये जाने हेतु सम्बधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया जाये ताकि मानदेय वृद्धि सम्बन्धित कार्य निर्धारित समयावधि में जिला स्तर से पूर्ण करवाया जा सके। सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने संविदाकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को निदेशालय भिजवाकर उनकी मांगों का अतिशीघ्र निवारण किया जाएगा।
ज्ञापन देते समय पाली एनएचएम के डीपीएम भवानी सिंह, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अंकित माथुर, डीएएम प्रवीण रानासरिया, डीएनओ विवेकपाल, कुलदीप गोस्वामी, विजय छीपा, हाजी मोहम्मद, गजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद अनवर, रेवंतराम आदि साथ रहे।


