
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
तहसीलदार सोजत ऐक्टिव मोड़ में 35 वर्षों से बंद आम रास्ता तहसील प्रशासन ने खुलवाया
मालपुरिया कला, [13 जून 2025] — पटवार मंडल मालपुरिया अंतर्गत ग्राम कानावास में पिछले 35 वर्षों से बंद कानावास से सोवनिया जाने वाले आम रास्ते को “रास्ता खोलो अभियान” के तहत प्रशासनिक कार्रवाई कर खुलवाया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार श्री दिलीप सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई।
रास्ता खुलवाने की इस अहम पहल में आर.ई. श्री रूघाराम, पटवारी महेन्द्र देवड़ा, श्री प्रेमसुख झुंपेलाव तथा शिवपुरा थाना की पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रही। प्रशासन व पुलिस की संयुक्त उपस्थिति में वर्षों से बंद पड़े रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर ग्रामीणों के लिए पुनः सुगम बनाया गया।
तहसील प्रशासन आगामी वर्षा काल को देखते हुए काश्तकारो के मदद हेतु बंद रास्तो को खुलवाने हेतु मिशन मोड़ पर कार्यरत है ।
ग्रामवासियों ने इस कार्य के लिए प्रशासन का आभार जताया और बताया कि इस रास्ते के कारण उन्हें खेतों, मंदिर और अन्य आवश्यक स्थानों तक जाने में बड़ी सुविधा होगी।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि “रास्ता खोलो अभियान” के अंतर्गत अन्य बंद रास्तों की भी जांच कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।