
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल विकास समिति की बैठक समाजसेवी लादूराम कलाल सादड़ी की अध्यक्षता में हुई। समिति अध्यक्ष जसवंतराज मेवाड़ा चामुंडेरी का कार्यकाल पूरा होने पर नए अध्यक्ष पद पर चुनाव करवाने की चर्चा की। चुनाव 15 जून को आशापुरा माताजी मंदिर में होंगे। गोडवाड़ क्षेत्र में नए अध्यक्ष बनाने को लेकर पूर्व में एक चुनाव कमेटी का गठन कर नए अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव कमेटी के पास अध्यक्ष पद को लेकर हरीश मेवाड़ा मुंडारा, छगनलाल नाडोल, चन्द्रशेखर मेवाड़ा घाणेराव, बाबूलाल दादाई, प्रकाश गहलोत फालना, रूपचंद्र सुमेरपुर, जगदीश मेवाड़ा एडवोकेट सुमेरपुर, सुरेश मेवाड़ा चांचोडी सहित 8 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। बुधवार को निंबेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान अपनी स्वेच्छा से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। बैठक में चन्द्रशेखर मेवाड़ा घाणेराव, जगदीश मेवाड़ा सुमेरपुर, रूपचंद्र मेवाड़ा सुमेरपुर व गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था।


