
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में मरुधर केसरी रोड पर कपड़ों की प्रेसिंग का काम करने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक ने हायर सेंटर रेफर करते समय दम तोड़ दिया।
अटबड़ा गांव का रहने वाला नरेंद्र (21) गुरुवार को अपनी दुकान पर था। जहरीला पदार्थ पीने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तत्काल सोजत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सहायक पुलिस निरीक्षक मोहनलाल चौधरी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।


