
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 35 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें मृतक की पत्नी और एक युवक पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को शव मृतक के परिजनों को सौंपा।
सदर थाना SHO सहदेव चौधरी ने बताया कि रोहट थाना क्षेत्र के राणा गांव निवासी भीमा खान पुत्र हुसैन खान ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई खीमा खान (35) अपनी पत्नी भीमा बानो और तीन बच्चों के साथ शेखों की ढाणी में रहता था। दोनों पति-पत्नी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे।
पत्नी और युवक पर जताया शक
रिपोर्ट में बताया कि 10 मई 2025 की रात को खीमा का अपने घर में संदिग्धावस्था में मिला। जिसे हॉस्पिटल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि घटना के समय मृतक की पत्नी भीमा बानो और उसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाला परिचित युवक प्रकाश भी घर पर था। रिपोर्ट में उन्होंने दोनों पर मृतक खीमा खान की हत्या करने का संदेह जाहिर किया। पुलिस ने रविवार को मृतक की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्जकर जांच शुरू की।