PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़-मुख्य बाजार में बस स्टैंड के सामने मंगलवार शाम को चाकूबाजी हो गई। एक युवक के सिर और कंधे पर चाकू घोंप दिया। घायल ने पालनपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता पाबूराम निवासी चनार ने रिपोर्ट दी कि और बताया कि कालूराम होटल में काम करता है। मंगलवार को दूर के रिश्ते में भाई भाई कालूराम सहित अन्य उससे वहां मिलने आए थे। उस दौरान धामसरा मूंगथला निवासी रामा गरासिया, भावाराम, शंभू और पिंटू के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। सभी ने कालूराम के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। रामा गरासिया ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी भाग गए। घायल के परिचित भाई ने अस्पताल पहुंचाया
थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि घायल के परिचित की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।