PALI SIROHI ONLINE
पाली-वाल्मीकि समाज के धर्मगुरु श्री महर्षि नवल स्वामी के 242वीं जयंती समारोह के तहत मंगलवार को वाल्मीकि समाज की ओर से शहर में गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली गई। शहर के पुराना बस स्टैंड से रैली रवाना हुई जो श्हर के मंडिया रोड स्थित समाज भवन पहुंच सम्पन्न हुई। जहा भक्ति कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही बांगड़ हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समाज के युवाओं ने रक्तदान किया। समाज के मनीष जावा ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर निगम के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने भी शिविर में रक्तदान किया। संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों और लड़कियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हुए उन्हें उच्च शिक्षित करते जिससे की वे अपना जीवन संवार सके।
संयोजक लक्ष्मण ढंजा, मनोज आदिवाल, दिनेश अटवाल, कामलेश जावा, अनिल सरपटा, मनीष जावा, रैली के संयोजक नेमीचंद जावा, हरि भजन आर्य, मीठालाल चावरिया, छगनलाल आदिवाल, अर्जुन चौहान, चिमनलाल जावा, लालचंद जावा, राकेश बारेशा, कालूराम चनाल, रविदास जावा, कैलाश घावरी, विनोद हंस, गणपत बारेश, कैलाश आदिवाल, राहुल घावरी, रमेश आदिवाल, द्वारका प्रसाद जावा, फकीरचंद आदिवाल, रमेश हंस, राजेंद्र घावरी, भारत आदिवाल, राजकुमार आदिवाल, राकेश कंडारा, नरपत कंडारा, मोंटू घावरी सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
