PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बागावास के पास टाइल्स से भरा एक ट्रेलर अचानक पलट गया। पुलिस ने बताया-पाली से ब्यावर की ओर जा रहे वाहन के सामने अचानक मवेशी आ जाने से चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रेलर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया।
घटना में चालक अमीन को नाक पर मामूली चोट आई है, जबकि ट्रेलर का केबिन काफी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही सोजत थाने के सब इंस्पेक्टर गोपालसिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका।

