PALI SIROHI ONLINE
पाली क्षेत्र में सर्वाधिक 167 एमएम दर्ज हुई बारिश, पाली, 14 जुलाई। जिले में पिछले चौबीस घंटों में पाली क्षेत्र में सर्वाधिक 167 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में सोमवार को प्रातः 8ः30 बजे तक उपखंड क्षेत्र पाली में सर्वाधिक 167 एमएम बारिश दर्ज हुई। इसी प्रकार देसूरी में 138 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 104, सोजत में 95, रायपुर में 74, रोहट में 69, रानी क्षेत्र में 34, बाली में 29,जैतारण में 12 एवं सुमेरपुर में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई।