
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नया सानवाड़ा और वीरवाड़ा गांव के आसपास शाम ढलते ही राहगीरों से मारपीट और लूटपाट की वारदातों से परेशान ग्रामवासी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
नया सानवाड़ा, वीरवाड़ा और आसपास के गांवों से करीब 200 से अधिक पुरुष और महिलाएं ट्रैक्टर और अन्य साधनों से कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी की।
ग्रामवासियों ने सिरोही कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उन्होंने कई बार रिपोर्ट दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा उन्हें ही धमकाकर रिपोर्ट वापस लेने के लिए कहा जाता है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि रात 8:00 बजे के बाद घर लौटते समय सबसे अधिक परेशानी होती है। कब किसके साथ क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उनके गांव के चंद्रपाल सिंह राणावत और अन्य लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें धमकाया जाता है।
ग्रामवासियों की मांग है कि वीरवाड़ा और नया सनवाड़ा के बीच एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए। साथ ही जांच के दौरान दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, ताकि चोरी की वारदातों का समाधान हो सके।