
PALI SIROHI ONLINE
वीरवाड़ा-वीरवाड़ा से बामनवाड़जी रोड पर स्थित घर व दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर व गाड़ियों से गुरुवार रात को 5 अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने बैटरियां, स्पीकर व अन्य सामान चुरा ले गए। इसे लेकर वीरवाड़ा निवासी रतनलाल ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि गांव में मकान व दुकान स्थित है। गुरुवार रात को घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरियां व स्पीकर चुराकर ले गए। इसी तरह कस्बे से बामनवाड़जी रोड पर स्थित सरूपाराम देवासी, गोपाल गाडोलिया, चंदू गरासिया व श्याम सिंह के घरों के बाहर भी खड़े वाहनों से सामान चुराकर ले गए। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया करवाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कस्बे में 7 जुलाई सुबह 4 बजे गांव के रामाराम देवासी हाइवे पर बस से उतरकर कोटड़ा अपने घर जा रहे थे। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की व सामान लूट ले गए। क्षेत्र में दिनों बढ़ रही चोरी व लूट की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल भी बन रहा है।


