
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के भन्दर पंचायत के वीरमपुरा ग्राम की राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय विरमपुरा भागल में 125 विद्यार्थियों को सिरोही बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी की प्रेरणा से लॉयस क्लब शिवंगज सुमेरपुर ने जुते वितरित किये गये
इस दौरान भामाशाह डॉ. रक्षा भण्डारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, सिरोही, लॉयन्स क्लब शिवंगज सुमेरपुर अध्यक्ष दीपक बंशल, प्रधानाध्यापक तुलसा राम ओर अन्य शिक्षक ग्रामीण मौजूद रहे।


